हजारों की नकदी सहित छः जुआरी गिरफ्तार


फिरोजाबाद।थाना लाइनपार पुलिस ने थियेटर वाली गली में छापेमार कार्यवाही करते हुये छः जुआरियों को गिरफ्तार कर हजारों की नकदी बरामद की है।
थाना लाइनपार प्रभारी कमला षंकर पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे तभी पुलिस ने मुखविर की सूचना रामनगर थियेटर वाली गली में छापेमार कार्यवाही करते हुये छः जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 4780 की नकदी व ताष के पत्ते बरामद किये है। पकड़े गये जुआरियों में षिवा गुप्ता पुत्र पूरन, षिवम पुत्र भारत सिंह, पीयूष पुत्र पूरन गुप्ता, दीपक पुत्र राकेष, दीपू पुत्र ठाकुरदास, राजू पुत्र ख्यालीराम है।