कानूनी सेवाओं को उपभोक्ता संरक्षण कानून के दायरे में लाने का वकीलों ने किया विरोध--

सुलतानपुर। उपभोक्ता संरक्षण कानून के दायरे में कानून सेवाओं को शामिल करने के विरोध में वकील आंदोलित हैं। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आवाहन पर आज कर अधिवक्ताओं ने इस नियम के विरोध में कार्य वहिष्कार किया। वाणिज्य कर कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन तथा डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर मोहम्मद नाजिम को ज्ञापन सौंप कर उपभोक्ता संरक्षण कानून के दायरे में कानूनी सेवाओं को शामिल करने की कोशिशों का कड़ा विरोध किया।

        कर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विकास सिंह और सचिव कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे हर प्रयास के विरोध में अधिवक्ता संघर्ष करेंगे जिससे उनके पेशे की स्वतंत्रता बाधित होती है। कहा कि स्थानीय कर अधिवक्ता इस संबंध में बार काउंसिल के हर निर्देश का निष्ठा पूर्वक पालन करेंगे। प्रदर्शन और ज्ञापन प्रस्तुति में संघ के सदस्य सर्वश्री       राज खन्ना सतीश अग्रवाल ओम प्रकाश बरनवाल अरुण श्रीवास्तव प्रमोद राजे प्रवीण श्रीवास्तव ओमप्रकाश सिंह प्रदीप श्रीवास्तव सुनील पांडे राजकरन यादव अजय वर्मा उमाशंकर वर्मा प्रशांत सक्सैना विनोद तिवारी राहुल श्रीवास्तव पंकज श्रीवास्तव आलोक मिश्रा   आदि शामिल थे।