मृतका के परिजनों से मिले भाकपा नेता, मदद का दिया अश्वासन

अयोध्या।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी तथा भाकपा माले नेताओं का प्रतिनिधि मंडल वजीरगंज मोहल्ले के मृतक लड़की के परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। भाकपा जिला मंत्री रामतीर्थ पाठक के अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में अयोध्या के पार्टी उम्मीदवार सूर्य कांत पाण्डेय, भाकपा माले के जिला प्रभारी अतीक अहमद, आल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के अध्यक्ष देवेश ध्यानी, आल इंडिया यूथ फेडरेशन के विकास सोनकर, विक्रम निषाद शामिल रहे।
प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन पर मुकदमे को न्यूनीकृत करने, जानबूझकर दलित एक्ट की धाराओं का प्रयोग न किए जाने का आरोप लगाया। नेताओं ने कहा कि अपराध पुलिस द्वारा जितना प्रचारित किया गया है उससे कहीं ज्यादा हैं। वामपंथी नेताओं ने बताया कि पीड़ित निहायत गरीब है। पीड़ित परिवार में मृतका के भाई ही मजदूरी करता है।  नेताओं ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास,दस लाख रुपये की आर्थिक मदद, दोषियों पर दलित एक्ट ,पास्को एक्ट लगाने की मांग किया है।