रेणुकूट/सोनभद्र।(आरएनएस ) म्योरपुर में स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया। रेणुकूट स्थित निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान आदित्य बिड़ला कार्बन के सहयोग से आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आए कंपनी के अधिकारी उपेंद्र मिश्रा ने छात्राओं को पढ़ लिख कर अपने पांव पर खड़े होने की प्रेरणा दी और कहा कि आज लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है। अगर वे चाह जाएं तो कुछ भी कर सकती हैं। उन्होंने लड़कियों को खूब मेहनत से पढ़ने की बात कही। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ की। उसके बाद लड़कियों ने कर्मा डांस के साथ साथ श्ऐसा देश है मेराश्, श्जीना है तो पापाश् व श्आयो रे मारो ढोलनाश् जैसे गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। विद्यालय की वार्डन रंजना यादव ने विद्यालय के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान ममता पांडेय, निवेदिता मुखर्जी, डॉ आर के चैधरी, शकुंतला यादव, सुमन यादव, सुरेंद्र नाथ, सुभाष चंद्र द्विवेदी, देवेंद्र यादव समेत काफी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।
म्योरपुर में स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया।