पुलिस ने 8 मोटर साइकिल व असला सहित तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


फर्रुखाबाद संवााददाता। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, क्षेत्राधिकारी एम0एल0 गौड़ के नेतृत्व में हो रही घटनाओं की रोकथाम एवं वांछित पुरूस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी व अवैध मादक व असलाह तस्करों, वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फर्रूखाबाद वेद प्रकाश पाण्डेय, प्रभारी एस0ओ0जी0 उपनिरीक्षक दिनेश कुमार गौतम द्वारा दिनांक 14 मार्च 2020 को आदित्य उर्फ बादल पुत्र सतीश राजपूत निवासी अंगूरीबाग पुलिया, नितिन कश्यप पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी रकाबगंज खुर्द थाना मऊदरवाजा, शनि सक्सेना पुत्र दिलीप सक्सेना निवासी कछियाना कोतवाली फर्रूखाबाद को वाहन चेकिंग के दौरान देवरामपुर क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही पर कुल आठ अदद मोटर साइकिल, तीन अदद नाजायज असला व कारतूस बरामद किये। पूंछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग एक संगठित गिरोह बनाकर शहर में घूम-घूम कर मोटर साइकिलें चुराते है जिन्हें देहात क्षेत्र में पांच से दस हजार रूपये में बेंच देते है। उन्होंने बताया कि बुलेट मोटर साइकिल लकूला क्षेत्र से, डिसकबर मोटर साइकिल खंदिया क्षेत्र मऊदरवाजा से चोरी की थी। अभियुक्तगणों के पास से तीन अदद तमंचा 315 बोर, 6 अदद कारतूस एवं एक बुलेट मोटर साइकिल, एक अदद डिसकबर, एक बजाज एबेंजर, एक मोटर साइकिल पेशन, एक हीरो हाण्डा पेशन, एक बजाज डिसकबर, एक हीरो हाण्डा स्पलैण्डर प्लस। गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक हरीओम प्रकाश त्रिपाठी, बलिराज भाटी, कान्स्टेबिल सुनील यादव, संदीप यादव, एस0ओ0जी0 प्रभारी दिनेश कुमार गौतम सहित सर्विलांस एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर आदि सहित पुलिस टीम रही।