संरक्षित सांभर बस्ती में घुसा, पकड़ते समय मौत


हमीरपुर।जिले के राठ कस्बे में आज सुबह हिरन प्रजाति का सांभर दीवानपुरा मोहल्ले में एक आवास में घुस आया जिसे वन विभाग की टीम ने जब पकडने का प्रयास किया तो उछलकूद में सांभर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड दिया। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे उन्होने सांभर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सांभर को पकडने में वन विभाग का वाचर नरेश घायल हो गया है। सांभर हिरन प्रजाति के अनुसूची तीन में संरक्षित घोषित है। जिसे न तो पकडा जा सकता है और न ही मारा जा सकता है। राठ कस्बे में दीवानपुरा मोहल्ले में मूलचन्द्र के आवास में जंगल से भटककर आया सांभर घर में घुस गया, तो नागरिकों ने वन विभाग को सूचना दी। वन कर्मियों ने रस्सी का फंदा उसके सींग में डाला जिससे सांभर कुछ भयभीत हुआ और उछलकूद में दीवालो से टकराकर वह जख्मी हो गया। इलाज को ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड दिया। वन विभाग के अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि यह संरक्षित जानवर है। जिसे न तो पकडा जा सकता है और न ही उसे मारा जा सकता है। इस प्रकरण में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्यवाही की जा सकेगी।