कानपुर।शहर के बिठूर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात टाप 10 शातिर से पुलिस की मुठभेड़ हुयी है। जिसमें पुलिस ने शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।
एसपी (पश्चिम) डा. अनिल कुमार ने सोमवार को बताया कि पुलिस, मुकदमें में वाछिंत चल रहे शातिर सोनू शुक्ला को गिरफ्तार करने के साथ ही बरामदगी के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान अचानक शातिर दरोगा की पिस्टल छीनकर भागने लगा और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस टीम को भी फायरिंग करनी पड़ी। इस दौरान गोली लगने से शातिर घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एसपी (पश्चिम) ने बताया कि शातिर के खिलाफ कई मुकदमें पहले से ही दर्ज है।