जौनपुर। जेसीआई जौनपुर क्लासिक ने गुरूवार को सुबह सब्जी मंडी स्थित आदि शक्ति संस्था प्रांगण में एवं सुतहट्टी चैराहा स्थित बैंकर्स प्लाजा पर मास्क वितरण कैंप लगाकर संस्था अध्यक्ष अजय गुप्ता एवं कार्यक्रम संयोजक अभिताश गुप्ता ने आमजन में मास्क का वितरण कराया । इस अवसर पर जेसी अमित पाण्डेय ने लोगों को कोरोना से बचने की जानकारी देते हुए सावधानियां बताई । जोन अधिकारी मधुसूदन बैंकर, पूर्व अध्यक्ष श्यामजी सेठ, विष्णु सहाय, सचिव , सी ए सुजीत अग्रहरि, राजेश किशोर, आशीष गुप्ता, श्रवण श्रीवास्तव, योगेश साहू, अमित जायसवाल, अरुण केसरी, ज्ञानेंद्र साहू, जेसी योगेश कुमार साहू, शुभम् गुप्ता एवं जेसी कातिक सेठी आदि उपस्थित रहे।
फोटो 03जेएनपी। शिविर लगाकर लोगों मास्क वितरित करते संस्था के लोग।
शिविर लगाकर किया मास्क वितरण