उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय पिपरी का वार्षिक उत्सव संपन्न


पिपरी/सोनभद्र स्थानीय उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय पिपरी का वार्षिकोत्सव विद्यालय प्रांगण में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि म्योरपुर ब्लॉक के बी ई ओ एस पी सहाय तथा विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत पिपरी के अध्यक्ष दिग्विजय प्रताप सिंह एवं अति विशिष्ट अतिथि रेनूकूट नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती निशा सिंह रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनोरंजक प्रस्तुति करके उपस्थित लोगों का मन मोह लिया ।छोटी बच्ची अंशिका ने पुलवामा शहीदों को समर्पित एक सुंदर कविता प्रस्तुत करके खूब वाह वाही लूटी। बच्चों ने बेटी पढ़ाओ ,बेटी बचाओ के नाम से एक सुंदर मार्मिक नाटक की प्रस्तुति करके कन्याशिक्षा का संदेश दिया। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत होली गीत ष्फागुन आयो रे ने दर्शको को झूमने के लिये मजबूर कर दिया। मुख्य अतिथि एस पी सहाय ने संबोधित करते हुए कहा कि इन बच्चों का कार्यक्रम किसी भी तरह से कान्वेट या बड़े निजी स्कूलों से कहीं से भी कम नहीं है, सरकार की मंशा है कि इस तरह का कार्यक्रम हर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया जाए। विशिष्ट अतिथि पिपरी नगर अध्यक्ष दिग्विजय प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चों आप देश का भविष्य हो आप में वह तमाम प्रतिभा छिपी हुई है बस मन लगाकर और मेहनत कर निखरने की देरी है। अति विशिष्ट अतिथि रेनूकूट नगर पंचायत की चेयरमैन निशा सिंह ने कहा कि इस तरह का प्रयास सराहनीय है भविष्य में  भी इस तरह का कार्यक्रम होते रहना चाहिये ,जहाँ भी मेरे सहयोग की जरूरत हो होगी मेरा भरपूर सहयोग आप के साथ रहेगा। जी आई सी पिपरी के पूर्व प्रधानाचार्य अशोक त्रिपाठी ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा आप खूब खेलो, खूब पढ़ो और नगर का समाज का नाम रोशन करो। इस अवसर पर सभासद पुनीत सिंह, अख्तर अली ,चंदा रवानी, अशोक रवानी, संजय तिवारी , अमरेश दूबे ,कैलाश नाथ, प्रमिला श्रीवास्तव, प्रीति सिंह ,सुनीता सिंह समेत तमाम लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मस्तराम मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधाना अध्यापिका आभा पांडे ने किया।