विश्व महिला दिवस चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

अयोध्या। आईएमए  पे फोग्स के सहयोग से विश्व महिला दिवस पर विषेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रथम चरण में, जिला महिला चिकित्सालय में महिलाओं के स्वास्थ्य और सामाजिक जागरूकता पर चिकित्सा विषेशज्ञों, समाजसेवियों व अधिकारियों ने महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कवियित्री व लेखिका श्रीमती सुमति दुबे ने दीप प्रदीपित कर किया।   इस मौके पर महिला थानाध्यक्ष प्रियंका पाण्डेय ने महिलाओं कों सुरक्षा के तरीकों से अवगत कराया और बताया कि आकस्मिक परिस्थिति में उन्हें किससे और कैसी मदद मिल सकती है।  समाजसेवी श्रीमती अन्जू अग्रवाल ने महिला सशक्तीकरण और सुरक्षा के साथ समाज के लिए महिलाओं के दायित्व पर वृह्द चर्चा की, जागरूकता कार्यक्रम में महिला चिकित्सक डा0 मंजूषा पाण्डेय ने स्तन और सरविक्स कैंसर से बचने और निपटने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए पर वृह्द चर्चा की।  डा. सुषमा ़ित्रवेदी ने समाज के कल्याण तथा उत्थान के परिवार नियोजन के महत्व पर चर्चा की और इससे सम्बन्धित सरकारी कार्यक्रमों के बारे में बताया।  वहीं दूसरे चरण में निःशुल्क चिकित्सा शिविर जो कि स्तन और सरविक्स कैंसर पर विशेष रूप से आयोजित किया गया जिसमें डा0 आलोक गुप्ता, डा0 प्रतीक मेहरोत्रा, डा0 मृदुला वर्मा, डा0 मंजूशा पाण्डेय, डा0 सुशमा त्रिवेदी, डा0 सुनीता सिंह, डा0 कंचन श्रीवास्तव, डा0 मीरा श्रीवास्तव, डा0 पी0 जावेद, डा0 रन्जू बनौधा तथा डा0 प्रियंका खरे ने मरीजों को चिकित्सकीय परीक्षण किया।  शिविर में स्तन कैंसर तथा सरविक्स कैंसर की लगभग 170 मरीजों की स्क्रीनिंग की गयी। जिसमें 18 महिलाओं के स्तन में गांठ पायी गयी जिसकी जांच आगे करवाकर निष्कर्षित किया जाना है कि किसमें कैंसर है और किसमें नहीं है। 70 महिलाओं के सरविक्स की जांच किया गया जिसमें 7 महिलाओं का सरविक्स सन्देह के दायरे में पाया गया जिसमें आगे जांच करना है। 2 महिलाएँ सरविक्स कैंसर और 1 महिलाएँ स्तन कैंसर से ग्रसित पायी गयी।  मरीजों को आगे की जांच के लिए मेडिकल कालेज या उनके अन्य सुविधाजनक बड़े स्तर के अस्पताल में जाने की सलाह दी गयी।  इस मौके पर डा0 एस0 एम0 द्विवेदी डा0 शील त्रिपाठी, डा0 सविता वान्दिल, डा0 कुँवर वैभव, डा0 गौरव श्रीवास्तव एवं डा0 जयन्ती चैधरी, डा0 पी0 जावेद, डा0 सुशमा त्रिवेदी, डा0 कंचन श्रीवास्तव, डा0 मृदुला वर्मा, डा0 सईदा रिजवी, डा0 सुमिता वर्मा,  पंकज श्रीवास्तव, पुनीत मिश्रा, स्नेहा तिवारी, दीपिका तिवारी, आराधना पाण्डेय आदि मौजूद रहे।