फिरोजाबाद।थाना उत्तर क्षेत्र इंद्रा नगर गली नंबर तीन निवासी एक व्यक्ति की मौत के बाद तहर तरह की चर्चाओं और संदिग्ध मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों से ली है।
इन्द्रा नगर निवासी 32 वर्षीय नाहर सिंह पुत्र हुलासीराम की बीती रात अज्ञात कारणों के चलते मौत हो जाने पर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं मौत को लेकर हो रही कई तरह की चर्चाओं और सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों से बात की लेकिन परिजनों ने चर्चाओं के बारे में कुछ भी बताने से मना कर दिया। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। चर्चा के अनुसार मृतक का बीती रात किसी से झगड़ा हुआ था इसके बाद उक्त झगड़ा करने वाले लोगों ने उसकी बुरी तरह पिटाई की थी जिस कारण उसकी मौत हुई। हालांकि परिजनों ने इस प्रकार की किसी भी घटना से इंकार किया है।
व्यक्ति की संदिग्ध मौत के बाद तरह-तरह की चर्चायें